प्रयागराज में साइबर बदमाशों ने यूपी बोर्ड की नकली वेबसाइट लॉन्च कर दी है, जिससे छात्रों और उनके माता-पिता को चूना लगाने की कोशिश हो रही है। अपराधियों ने सीएम और अधिकारियों की फोटो तक चिपका दीं ताकि सब कुछ असली लगे। यूपी बोर्ड के अफसरों को ये करतूत देखकर हैरानी हुई और उन्होंने फौरन साइबर थाने में शिकायत की। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच तेज हो गई है।
साइबर क्रिमिनल्स ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की फर्जी वेबसाइट डिजाइन की और उसके जरिए छात्रों व अभिभावकों से ठगी की साजिश रची। अपराधियों ने वेबसाइट पर मुख्यमंत्री व अधिकारियों की तस्वीरें लगाकर इसे इतना विश्वसनीय बना दिया कि यूपी बोर्ड के अधिकारी भी दंग रह गए।
यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन सत्येंद्र कुमार की शिकायत पर साइबर थाने में आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस फर्जी वेबसाइट को बंद (टेकडाउन) करने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई है।
यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड की असली वेबसाइट www.upmsp.edu.in है। हाल ही में खुलासा हुआ कि कुछ बदमाश तत्व फर्जी साइट्स www.upmsp-edu.in, www.upmsponline.in और www.upmsp.in.net चला रहे हैं।
इस आपराधिक हरकत से आम लोगों में कन्फ्यूजन फैल सकता है, साथ ही छात्रों व अभिभावकों को गलत पेमेंट के बहाने लूटा जा सकता है। जैसे ही ये बात पता चली, अपर सचिव ने पुलिस से शिकायत की और साइबर थाने में केस दर्ज हो गया।
हालांकि, इससे पहले भी शिक्षा विभाग से जुड़ी कई फर्जी वेबसाइट्स का मामला सामने आ चुका था, जिनकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। साइबर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि यूपी बोर्ड की फर्जी साइट्स बनाने वाले बदमाशों की जांच चल रही है। जल्द ही उनका पता लगाकर गिरफ्तारी की जाएगी।