किशनी, मैनपुरी : राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच में डिवाइडर न बनाये जाने से लोगों में आक्रोश



हाइवे पर खड़ी की जा रही मौत की दीवार,जानलेवा होगी रफ्तार


राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच में डिवाइडर न बनाये जाने से लोगों में आक्रोश


सड़क किनारे डिवाइडर बनाये जाने से बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका से *नगर व क्षेत्र के लोग भय के साये में* 


लोगों का मानना है कि *बीच में डिवाइडर न बनने से आमने सामने वाहनों की सीधी भिड़ंत में होगी बड़ी जनहानि* 


किसी वाहन के *अचानक सामने आने पर बचाव का नहीं है विकल्प* 


*आजतक हाइवे चौड़ीकरण कार्य का किसी वरिष्ठ अधिकारी ने नहीं किया मुआयना* 


*चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव,व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता के साथ कई व्यापारियों ने* फर्रुखाबाद में प्रोजेक्ट मैनेजर को सौंपा पत्र,किशनी तहसीलदार घासीराम भी रहे मौजूद


सड़क के मध्य में डिवाइडर न बनाने पर जन आंदोलन की दी चेतावनी


ध्रुव चौहान source


Previous Post Next Post