लखनऊ
DGP प्रशांत कुमार का बयान।
चुनाव आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की हुई व्यवस्था।
आंतरिक घेरा केंद्रीय सुरक्षा बल, मध्य PAC और बाहरी घेरे पर पुलिस की होगी तैनाती।
मतगणना स्थल पर प्रवेश की सिर्फ अधिकृत पास धारकों को मिलेगी अनुमति।
महिला सुरक्षा के लिए भी किये गए विशेष प्रबंध।
निर्बाध यातायात प्रबंधन के भी दिए गए निर्देश।
मतगणना स्थल पर आने जाने वाले मार्ग पर भी लागये गए CCTV।
सोशल मीडिया पर अफवाह रोकने के लिए लगाई गई कई टीमें।
चुनाव की तर्ज पर शांतिपूर्ण ढंग से कराई जाएगी मतगणना।
हीटवेव से भी निपटने के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम।
हमारे पास मतगणना स्थल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश के पुख्ता प्रमाण है।
कुछ व्यक्ति मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पहुचने की अपील कर रहे है।
कानून व्यवस्था गड़बड़ करने वालो वे खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई।
मतगणना के लिए 160 SP/ASP किये गए तैनात।
476 CO, 2248 इंस्पेक्टर 12,876 सब इंस्पेक्टर की हुई तैनाती।
20876 हेड कांस्टेबल, 50697 कांस्टेबल और 6149 होमगार्ड्स की हुई तैनाती।
145 कंपनी CAPF और 102 कंपनी PAC भी की गई तैनात।