यूपी की 80 सीटो पर 4 जून को मतगणना!! सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना




मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की पीसी!!


यूपी की 80 सीटो पर 4 जून को मतगणना!!


सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना!!


75 जनपदों में 81 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग!!


आगरा,मेरठ,आजमगढ़ में 2-2 मतगणना केंद्र!!


देवरिया सीतापुर कुशीनगर में 2-2 मतगणना केंद्र!!


बैलेट की गिनती मुख्यालय के मतगणना स्थल से होगी!!


80 लोकसभा क्षेत्र की मतगणना में 80 रिटर्निंग ऑफिसर!!


1581 सहायक रिटर्निग ऑफिसर मतगणना संपन्न करेंगे!!


मतगणना की कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में होगी!! 


लोकसभा चुनाव में कुल 851 प्रत्याशी मैदान में हैं!!


771 पुरुष और 80 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में!!


सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में है!!


पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती!!


विधानसभावार अलग अलग RO, ARO की तैनाती!!


871 टेबल पर लोकसभा वार काउंटिंग की व्यवस्था!!

Previous Post Next Post