यूपी में चुनाव खत्म होते ही हाईवे का टोल बढ़ा, नई दरें लागू
*यूपी में हाईवे पर कार, बस और ट्रक के लिए पांच से 25 रुपए तक टोल टैक्स में इजाफा किया गया है.*
वाहन चालकों से बीती रात 12 बजे से बढ़ा हुआ टैक्स वसूला जाना शुरू कर दिया गया है. इसके लिए टोल प्लाजा पर इसकी सूची चस्पा कर दी गई है.