फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र में 15 से 20 मिनट खूब हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत




फर्रुखाबाद

देर रात तेज हवा के साथ जिले में हुई बारिश

अचानक रात करीब 11:30 बजे जिले में मौसम ने ली करवट, कड़ाके की बिजली के साथ वर्षे मेघ 

फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र में 15 से 20 मिनट खूब हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत 

जिले में भी मई महीने में ही पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था

नौतपा का कहर शुरू होने के बाद 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा था जिले में पारा

शनिवार को भी जिले में करीब 45 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान

भीषण गर्मी के चलते जिले की जनता कर रही थी त्राहि त्राहि, अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार 



Previous Post Next Post