Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी ने BJP के साथ खेला कर दिया है। भदोही से BJP सांसद रमेश चंद्र बिंद अब सपा में शामिल

 समाजवादी पार्टी ने BJP के साथ खेला कर दिया है। भदोही से BJP सांसद रमेश चंद्र बिंद अब सपा में शामिल हो गए हैं और उन्हें सपा ने मिर्जापुर से लोकसभा का टिकट भी दे दिया है।



रमेश चंद्र बिंद का इस बार BJP ने भदोही से टिकट काट दिया था। अब रमेश चंद्र बिंद मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल के खिला़फ चुनाव मैदान में होंगे।


बताया जा रहा है कि अब अनुप्रिया पटेल की मश्किलें बढ़ गईं हैं। अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर सीट से 2014 और 2019 में संसद पहुंच चुकी हैं।

Previous Post Next Post