पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे विनय शाक्य जी का हुआ निधन
वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री श्री विनय शाक्य जी का निधन तथागत भगवान बुद्ध से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करे। विनम्र श्रद्धांजलि
अन्य खबरें देखिए
2-UP : झांसी में बुजुर्ग कारोबारी ओमप्रकाश अग्रवाल की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उन्हें जबरदस्ती घर से उठाकर ले गई और दहशत में तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।
ओमप्रकाश अग्रवाल का गेस्ट हाउस है। कल यहां प्रोग्राम था। लेकिन पूरा पेमेंट नहीं मिलने से वो गेस्ट हाउस पर ताला लगाकर घर चले गए। अंदर बंद लोगों ने बंधक होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ताला खुलवाने के लिए ओमप्रकाश अग्रवाल के पास पहुंची थी।
3-मेरठ PVVNL के गाजियाबाद SE मुनेन्द्र कुमार सस्पेंड. PVVNL एमडी की जांच में SE दोषी पाए गए. भ्रष्टाचार से जुड़ी SE की ऑडियो हुई थी वायरल. डिस्कॉम हेडक्वार्टर की जांच में आरोपों की पुष्टि हुई. SE मुनेन्द्र कुमार की रिश्वतखोरी से जुड़ी थी ऑडियो. PVVNL में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एमडी की बड़ी कार्रवाई...