देवरिया में दरोगा ने चौराहे पर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत. दरोगा फरार एसपी ने गिरफ्तारी के लिये SOG समेत कई टीमें लगाई


देवरिया में दरोगा ने चौराहे पर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत. दरोगा फरार एसपी ने गिरफ्तारी के लिये SOG समेत कई टीमें  लगाई
null


देवरिया में दरोगा ने चौराहे पर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत. 

देवरिया जिले के बरहज थाना के सतराव चौकी के इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा ने एक युवक को मामुली विवाद में बीच चौराहे पर जम कर पीटा, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई, आनन फनान मे गंभीर रूप से घायल युवक को लोग स्थानीय स्वास्थ केंद्र ले गए जहां डाक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई.

मृतक युवक का नाम दद्दन यादव, उम्र 35 वर्ष बताया जा रहा है. उनकी तीन बेटी हैं. मरने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा छा गया. उनकी पत्नी सुमन देवी का रो-रो कर बुरा हाल है...


*चौकी इन्चार्ज की पिटाई से युवक की मौत का मामला*

*SP संकल्प शर्मा ने तत्काल मामले में लिया बड़ा एक्शन -*

दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा समेत *तीन अज्ञात कर्मियों पर मुकदमा दर्ज*

सभी पुलिस कर्मियों पर *गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कराया*

दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा पर *बरहज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ*

मामूली विवाद में *दरोगा और पुलिस कर्मियों* ने *युवक को पीटा था*

इलाज के दौरान *युवक की मौत, पिटाई* के बाद से *दरोगा फरार हुआ*

*एसपी ने गिरफ्तारी के लिये SOG समेत कई टीमें लगाई*



Previous Post Next Post