इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' (ICMR) ने कहाँ भारत में बिकने वाले ज्यादातर प्रोटीन में ऐसे तत्व पाए गए जो किडनी खराब करते है

 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' (ICMR) ने कहाँ भारत  में बिकने वाले ज्यादातर प्रोटीन में ऐसे तत्व पाए गए जो किडनी खराब करते है

'इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च' (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (ICMR-NIN) ने बताया है कि *प्रोटीन पाउडर किडनी खराब कर सकते हैं.* भारत  में बिकने वाले ज्यादातर प्रोटीन में ऐसे तत्व पाए गए जो किडनी खराब करते है।


अन्य खबरें पढ़े

1- मुरादाबाद में तमिलनाडु पुलिस पर हमले के मामले में 5 गिरफ्तार*
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में लूट के आरोपियों को लेकर माल बरामद करने आई तमिलनाडु पुलिस पर के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लूट का माल खरीदने वाले सर्राफा के घर छापा मारने पर महिलाओं ने तमिलनाडु पुलिस और पाकबड़ा पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस कर्मियों को मौके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा, मारपीट में पाकबड़ा थाना के दो दरोगा समेत तमिलनाडु के पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

2- संभल

गंगा में तीन किशोरों के डूबने का मामला।

गंगा में डूबे एक किशोर का अभी भी नहीं चला पता।

गोतखोरों ने देर रात्रि तक की किशोरों की तलाश।

आज NDRF की टीम करेगी लापता किशोर की तलाश।

दो किशोरों को तत्काल सकुशल बाहर निकाला गया था।

पशुओं को चराने गए थे तीनों किशोर गंगा किनारे।

3-   यमुनोत्री यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर

घोड़े-खच्चरों की संख्या की गई निर्धारित।
सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिन में 800 की संख्या मे धाम जाएंगे घोड़े-खच्चर।

4-  उत्तरप्रदेश

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बुलडोजर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता है इसलिए ऐसे अफसर थोड़ा बच के रहे जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शोषण करने के लिए सीमा पार कर रहे हैं।

सरकार बदलने के बाद बुलडोजर का ड्राइवर भी बदल जाएगा तो ऐसे अफसर को वहीं बुलडोजर पानी पिला देगा।


5- 

गंगा में नहाते समय तीनों किशोर डूब गए थे।
2- 


Previous Post Next Post