सिरसा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के भतीजे गुरराज खट्टर एवं प्रदीप खट्टर ने अपने साथियों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा।
अन्य खबरें
1- प्रयागराज - अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला
दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
तीनों की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी
7 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई पूरी
HC ने सभी पक्ष को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा
आजम खान,तंजीम फातिमा,अब्दुल्ला आजम ने की अपील
तीनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की है अपील
सजा को रद्द करने और जमानत पर रिहा करने की मांग
जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई
2- मैनपुरी
कुरावली ब्रेकिंग
अभी कुरावली मंडी के पास कुरावली पुलिस को एक एक्सीडेंटल डेथ बॉडी मिली है जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं और उस व्यक्ति ने मटमैले कलर की लोअर और सफेद शर्ट पहन रखी है जिसका रंग सांवला है उम्र लगभग 57 वर्ष अभी तक कोई पहिचान नहीं हो पा रही है यदि इसके वारे की जानकारी किसीको लेनी हो तो कुरावली पुलिस से mo. 9454403924 पर संपर्क करें। डेथ बॉडी मैनपुरी मोचृरी पहुचा दी गई है।
प्रयागराज-वादकारी से मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई
3- प्रयागराज कोर्ट के जज के न्याय कक्ष में मारपीट की थी
इलाहाबाद HC ने अवमानना नोटिस जारी कर मांगा जवाब
मारपीट में शामिल 10 और वकीलों को अवमानना नोटिस जारी
आरोपी वकीलों को जिला कोर्ट में प्रवेश पर भी लगाई रोक
जिला जज की शील बंद लिफाफे की रिपोर्ट पर HC ने की कार्रवाई
हाईकोर्ट ने आपराधिक इतिहास की भी मांगी जानकारी
जिला न्यायालय परिसर में पुलिस तैनात करने का भी निर्देश