रायबरेली - नामांकन के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा। रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था- राहुल। मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे से कर्मभूमि सौंपी है- राहुल। और उसकी सेवा का मौका दिया है- राहुल गांधी। अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं। दोनों ही मेरा परिवार हैं- राहुल गांधी। मुझे खुशी किशोरी लाल जी अमेठी से प्रतिनिधित्व करेंगे। 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे है किशोरी लाल जी- राहुल। मैं मेरे अपनों की मोहब्बत, उनका आशीर्वाद मांगता हूं- राहुल।।
रायबरेली - नामांकन के बाद राहुल गांधी ने कहाँ रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था
byRe Times India
•
0