मैनपुरी।
*अखिलेश यादव का बयान।*
*मैनपुरी में योगी आदित्यनाथ के रोड शो में दिखे बुलडोजर पर बोले अखिलेश यादव।*
जो लोग बुलडोजर दिखाकर डराना चाहते हैं इनका यह वही बुलडोजर है जो एक मां बेटी पर चल गया था आग लगाकर जान चली गई थी इसी बुलडोजर ने न जाने कितनों के घर तबाह किया अमीरों और संपन्नों के घर तबाह नहीं किया इन्होंने गरीबों के घरों पर और जमीनों पर बुलडोजर चलाएं एक मां बेटी को जिंदा जला दिया था बुलडोजर से मार दिया था यह डराना चाहते हैं कम से कम उन्हें चुनाव में बुलडोजर नहीं दिखाना था रोजगार मेला कर करके बेरोजगारों को रोजगार दिलाना था बेरोजगारों को रोजगार कब देंगे उसके लिए सरकार ने क्या किया जिस सरकार में पेपर लीक हुआ है नौकरियां छीन ली अग्नि वीर जैसी आदि अधूरी व्यवस्था लाई है वह बहस को दूसरी तरफ ले जाना चाहते हैं आज न केवल लोकतंत्र को खतरा है बल्कि हमारी और आपकी जान को भी खतरा है जब से कोर्ट की रिपोर्ट आई है कि लोगों को हार्ट अटैक या उससे संबंधित बीमारी हो सकती हैं तो सरकार ने जिस तरह से वैक्सीन फ्री बटवाई थी इस बार ECG भी फ्री करनी चाहिए जिस तरह से इन्होंने लोगों को गरीबों को वैक्सीन लगाया था उनकी ECG भी फ्री हो उनका इलाज फ्री हो महंगाई बढ़ गई बेरोजगारी बढ़ गई इनके पास जवाब नहीं है किसानों को MSP का अधिकार नहीं दे पा रहे हैं कैसे मिलेगा उसका कोई जवाब नहीं है इसलिए यह बुलडोजर लिए घूम रहे हैं।
*राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन पर बोले अखिलेश यादव*
मुझे खुशी है कि कांग्रेस पार्टी के नेता उन्होंने रायबरेली से नामांकन किया है
यह गठबंधन के प्रत्याशी हैं समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताएग
*योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया बयान अगर गठबंधन जीता है तो पाकिस्तान खुशी मनाएगा जिस पर बोले अखिलेश यादव।*
अब उनकी भाषा इसलिए बदल गई कि वह 400 पर का नारा भूल गए वह हर रहे हैं इसलिए भाषा बदल गई है और उनके भाषणों में हर का रुझान आ रहा है
देश को सबसे ज्यादा असुरक्षित बीजेपी ने किया है रिजंगना जैसा मेमोरियल जो हमारे जवानों को याद दिलाता था उनकी वीरता का शौर्य का उस मेमोरियल को चीन ने छीन लिया सरकार चुप है चीन और पाकिस्तान मिलकर के स्पेशल इकोनामिक जॉन और रोड बना रहे हैं उस पर भारत सरकार चुप है आए दिन पड़ोसी देश हमारे प्रदेश और गांव के नाम बदलना है उसका जवाब सरकार नहीं दे पा रही है।
हमें अपनी बूथ की रक्षा तो करनी है वही इलेक्शन कमीशन भी निष्पक्ष रहे अगर इलेक्शन कमीशन पर प्रश्न चिन्ह लगता है तो यह बहुत बड़ा सवाल लोकतंत्र पर है इसलिए हम लोग कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान खतरे में है।
*बीजेपी में कानून का राज चला है और अपराधियों पर बुलडोजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर बोले अखिलेश यादव*
उनको भी यह पता है कि यह जो बुलडोजर दिखा रहे थे उन्होंने पूरे मैनपुरी की जमीन कब्जा कर ली सबसे ज्यादा जमीन है अगर किसी ने कब्जा की है तो वह भारतीय जनता पार्टी के नेता है और अगर मैनपुरी की रजिस्ट्री या निकलवा लो तो उसमें सबसे ज्यादा बीजेपी के नेता निकलेंगे जिन्होंने कब्ज की है जमीन है
*भाजपा द्वारा 400 पर के आंकड़े पर बोले अखिलेश यादव*
हमारा आंकड़ा यह है कि पीडीए परिवार एनडीए को हर हराएगा पीडीए की सरकार बनने जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है इस बार जो युवाओं का पेपर लीक हुआ है वह और उनके परिवार भाजपा की सारी तकनीक को उखाड़ कर फेंक देंगे।