साउथ सिनेमा से एक दुखभरी खबर सामने आई है. तेलुगू और कन्नड़ टीवी सीरियल में बतौर एक्ट्रेस नजर आने वाली पवित्रा जयराम का निधन हो गया है. आंध्र प्रदेश के महबूबनगर के पास एक भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक्ट्रेस का निधन हो गया. हैदराबाद से वानापर्थी आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकराई. ये हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ.
अन्य खबरे पढ़े
1- गोरखपुर-जेल में बंद गैंगस्टर विकास सिंह ने बेच दी गाड़ी जब्तीकरण से बचने के लिए विकास बेच दी गाड़ी गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली महिला ने की थी शिकायत पुलिस ने बीते वर्ष अक्टूबर में विकास को भेजा था जेल विकास ने चोरी से 1 फर्म को गाड़ी 40 लाख में बेच दी फर्म के नाम से गाड़ी हुई ट्रांसफार्मर फर्म के रिकॉर्ड में दर्ज पते पर कोई कार्यालय नहीं मामले की शिकायत मिली है- SSP जांच में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी- SSP
2- यह राघव त्रिवेदी हैं, ये मॉलिटिक्स के पत्रकार हैं। Molitics उन मीडिया चैनल्स में से है जो सच दिखाता है। आज राघव त्रिवेदी रायबरेली में अमित शाह जी की रैली को कवर कर रहे थे। इन्होंने कुछ महिलाओं से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें रैली में पैसे देकर बुलाया गया है। यह बात राघव त्रिवेदी ने कवर की तो इसे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुन लिया। राघव त्रिवेदी के साथी नीरज झा बताते हैं कि इसके बाद BJP के कार्यकर्ता उन्हें रैली टेंट के पीछे ले गए और उनके साथ मार पीट की। अभी राघव त्रिवेदी का हॉस्पिटल में इलाज़ चल रहा है।
3- गोरखपुर-जेल में बंद गैंगस्टर विकास सिंह ने बेच दी गाड़ी जब्तीकरण से बचने के लिए विकास बेच दी गाड़ी गोरखनाथ क्षेत्र की रहने वाली महिला ने की थी शिकायत पुलिस ने बीते वर्ष अक्टूबर में विकास को भेजा था जेल विकास ने चोरी से 1 फर्म को गाड़ी 40 लाख में बेच दी फर्म के नाम से गाड़ी हुई ट्रांसफार्मर फर्म के रिकॉर्ड में दर्ज पते पर कोई कार्यालय नहीं मामले की शिकायत मिली है- SSP जांच में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी- SSP
4- मऊ-कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का वीडियो वायरल, बोलें- विरोधी की गाड़ी में पैसा देखते ही छीन लीजिए. अरविंद राजभर के नामांकन से पहले की थी जनसभा, विरोधी कह रहा है रुपया बांटकर चुनाव जीतेंगे, रूपया कहीं गाड़ी में दिखे तो लपककर छीन लो, मुझे बताओ मैं भी आ जाऊंगा, मान लो विरोधी की गाड़ी में 10 लाख रुपया हैं, ‘थाने में फोन करके थानाध्यक्ष को 1 लाख रुपए बताना’, 9 लाख रुपए अपने पास रख लो और मौज करो.