सीएम अरविंद केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली में इंडिया गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी व आप नेता सहीराम पहलवान के समर्थन में किया

 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली में इंडिया गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी व आप नेता सहीराम पहलवान के समर्थन में किया रोड शो



रोड शो में पंजाब सीएम भगवंत मान भी रहे मौजूद, भारी संख्या में सीएम केजरीवाल को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब. जनसैलाब को देख कर BJP की टेंशन लगातार बढ़ रही हैं।

अबकी बार 400 पार नहीं बेड़ा भी पार नहीं होगा

➡25 मई बीजेपी गई का नारा लग रहा 

➡विपक्ष के नेताओं को जेल भेजकर BJP जीतना चाहती है

➡अब इसी बीजेपी का भ्रम लोग निकालेंगे 

➡हमारे बॉस बाहर आ गए, हमें खुशी है 

➡बिना आम आदमी पार्टी के सरकार नहीं बनेगी

➡4 जून को केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के साथ बनेगी


अन्य खबरे पढ़े

1- मऊ-कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का वीडियो वायरल, बोलें- विरोधी की गाड़ी में पैसा देखते ही छीन लीजिए.

अरविंद राजभर के नामांकन से पहले की थी जनसभा, विरोधी कह रहा है रुपया बांटकर चुनाव जीतेंगे, रूपया कहीं गाड़ी में दिखे तो लपककर छीन लो, मुझे बताओ मैं भी आ जाऊंगा, मान लो विरोधी की गाड़ी में 10 लाख रुपया हैं, ‘थाने में फोन करके थानाध्यक्ष को 1 लाख रुपए बताना’, 9 लाख रुपए अपने पास रख लो और मौज करो.

2- दिल्ली 

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने मुख्य चुनाव आयोग को लिखा पत्र

मुख्य चुनाव आयोग को लिखे पत्र में पत्रकार संगठनों ने दो मांगें कीं-

 प्रत्येक चरण में मतदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करें। प्रत्येक चरण में डाले गए वोटों की "पूर्ण संख्या" और अगले दिन तक मतदान के प्रतिशत सहित संपूर्ण मतदान डेटा जारी करें। ✍️

3- Raebareli...

रायबरेली में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं ! 



विधायक अदिति सिंह के पोस्ट से राजनीति गरमाई. 

अदिति ने एक्स पर लिखा ‘उसूलों से कोई समझौता नहीं’. 

दिनेश प्रताप सिंह के साथ अब तक चुनाव प्रचार नहीं किया. 

दो-दो बार रायबरेली आ चुके हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक. 

ब्रजेश पाठक के साथ भी मंच पर नहीं दिखी अदिति सिंह.

भूपेंद्र चौधरी के कार्यक्रम से भी अदिति ने बनाई थी दूरी. 

चुनाव से पहले दिनेश और अदिति में दिख रहा था मतभेद...


4- कन्नौज 

सौरिख थाना के गांव जगदीशपुर में युवक को ट्रैक्टर से रौंदा, मौके पर मौत,  पुलिस की हीलाहवाली के बाद सजातीय की मृत्यु पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने लिखवाई दबंग पर एफआईआर ....

5- हमीरपुर

डॉक्टर विमलेश की डॉक्टर तरुण पाल ने की पिटाई

पैसे के लेनदेन को लेकर तरुण पाल ने की पिटाई

फार्मासिस्ट बृजेंद्र लेकर आया था मारने के लिए डंडा

मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर का मामला

6- इटावा

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप उर्फ बब्लू शाक्य ने भाजपा के उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र।

7- लखनऊ

*सिपाही ने सरकारी पिस्टल कर दी गायब, सिर्फ कारतूस किए जमा*

गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही ने सरकारी पिस्टल गायब कर दी। 

सिपाही पिस्टल व कारतूस लेकर चुनाव ड्यूटी पर गया था। 

लौटने पर उसने सिर्फ पिस्टल के कारतूस ही जमा किए। 

सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही विशाल त्यागी 15 अप्रैल को प्रथम चरण से लेकर तृतीय चरण के चुनाव की ड्यूटी के लिए गया था। 

सिपाही अपने साथ सरकारी पिस्टल और 10 कारतूस भी साथ लेकर गया था। 

9 मई को सिपाही चुनाव ड्यूटी से लौटा और थाने में आमद कराई। 


सिपाही ने सिर्फ 10 कारतूस ही थाने में जमा किए और पिस्टल गायब कर दी।


 इसका पता चलने पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पांडेय ने बृहस्पतिवार रात सिपाही विशाल पर गबन की धारा में केस दर्ज कराया है।

Previous Post Next Post