भगवान परशुराम जयंती पर रक्तकेंद्र राजकीय मेडिकल कॉलेज,सद्दरपुर टाण्डा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया




*भगवान परशुराम जयंती की आयोजित हुआ रक्तदान शिविर*

*14 पैरामेडिकल विद्यार्थियो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*

आज दिनांक 10/05/24 को भगवान परशुराम जयंती पर रक्तकेंद्र राजकीय मेडिकल कॉलेज,सद्दरपुर टाण्डा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 14 युवाओं ने रक्तदान किया है। 



इस मौके पर रक्तकेंद्र के काउंसलर दीपक नाग ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को रोका जा सकता है। इस मौके पर कपिल शुक्ला ने आह्वान किया कि हम लोगो को भगवान परशुराम के आदर्शो पर चलना चाहिए तथा सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान में सहभाग करना चाहिए, 

शिविर में कुल 17 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए 14 लोगों ने रक्तदान किया।

*14 रक्तवीरों का नाम*

1- कपिल शुक्ला(लैब टेक्नीशियन स्टूडेंट)

2- अनुराग वर्मा(लैब टेक्नीशियन स्टूडेंट)

3-आलोक कुमार(लैब टेक्नीशियन स्टूडेंट)

4- सत्यम मिश्रा(लैब टेक्नीशियन स्टूडेंट)

5-सूरज पांडेय(लैब टेक्नीशियन स्टूडेंट)

6- अमन पांडेय(लैब टेक्नीशियन स्टूडेंट)

7-अनुराग(लैब टेक्नीशियन स्टूडेंट)

8- विपुल यादव(लैब टेक्नीशियन स्टूडेंट)

9- रवि पांडेय(एक्सरे टेक्नीशियन स्टुडेंट)

10-मोहम्मद शान(एक्सरे टेक्नीशियन स्टूडेंट)

11-यासीन(बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट) 

12-आकाश बंसल(बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट)

13- नदीम अहमद

14- विपिन कुमार गुप्ता

रक्तदान शिविर में रक्तकोष प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता की उपस्थिति में डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,राकेश मिश्रा,संतोष मिश्रा,आदर्श,नवीन,दीपक नाग,निशा सिंह,योगेश,कमलेश, बलराम,सत्यम,तरु,रोशनी,गौरव,स्नेहा,सलोनी,रुचि,रंजना,आदि मेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post