आज दिनाँक 19.05.2024 को जिला अस्पताल, ब्लड बैंक, मैनपुरी में Adda 24.7 ( अड्डा 24.7) कोचिंग सेंटर के प्रबंधक अदीबुल इस्लाम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिस में अदीबुल इस्लाम उनकी बहन समन फारिहा,
अनस हुसैन,अब्दुल रहमान, मोहम्मद फैज़ान, मोहम्मद सलमान, अजीत कोरी, सुकृत जोहरी, कुल 8 लोगो ने रक्तदान किया और 17 लोगो ने भविष्य के लिये रक्दान करने के लिये पंजीकरण करवाया।
जिला अस्पताल ब्लड बैंक की तरफ डॉ सतेंद्र कुमार,रत्नेश कुमार, जयेन्द्र यादव,अजय यादव,ज्योति शर्मा ,दीप्ती यादव ,निधि गुप्ता, अंश प्रताप,आशु, कृष्ण प्रताप मौजूद रहे।