*भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले की गाड़ी का हुआ चालान पुलिस ने नहीं मानी किसी की सिफारिश*
ऋषिकेश: जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत सप्ताहांत पर सभी जगह जाम लगा हुआ था। कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास यूपी के एक सांसद की कार ट्रैफिक के विपरीत दिशा से दनदनाती हुई चली आ रही थी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस को गुस्सा आना लाजमी था। मगर जब गाड़ी का ड्राइवर लगातार हूटर बजा रहा था, तो पुलिस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
फिर क्या था पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यूपी के सांसद की कार का चालान काट दिया। गाड़ी के भीतर सांसद तो नहीं थे लेकिन उनका पुत्र और गनर मौजूद थे। सांसद का बेटा यूपी के कई अधिकारियों से बात कराकर उत्तराखंड पुलिस पर दबाव बनाने का असफल प्रयास करता रहा।
दरअसल कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह की कार कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास पहुंची। यहां ट्रैफिक जाम लगा था, तो विपरीत दिशा से कार हूटर बजाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने लगी। जिससे विपरीत दिशा की ओर से आ रहा ट्रैफिक भी जाम हो गया। बस यही बात कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत को अखर गई और उन्होंने सांसद की कार को रोक लिया।