यूपी के बलिया में अखिलेश यादव की जसनसभा में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ कर अखिलेश यादव से मिलने के लिए मंच पर चढ़ने का फुर्ती से किया प्रयाश।
एनएसजी कमांडोज ने उतनी ही फुर्ती के साथ युवक को दबोच कर यूपी पुलिस को किया हवाले।
हनुमानगंज ब्लॉक के फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम कटरिया में सपा (इंडि गठबंधन) के प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे सपा मुखिया अखिलेश यादव।