प्रधान की हवेली पर दारोगा जी की सभा.
तुम्हारे नौकर नही पेट्रोल पानी का पैसा कौन देगा.
नवयुवक आशीष सरोज ने जब फर्ज, कर्तव्य की याद दारोगा को दिलाई तब दारोगा जी हुए आग बबूला और युवक को जाति सूचक शब्द के साथ जमकर पीटा.
25 मई को हल्का दारोगा अवधेश शर्मा और शिवा प्रजापति पूर्व प्रधान के घर पीड़िता धर्मा देवी पत्नी सुखाई निवासी महमदपुर चारपुरा को हुक्म देकर बुलवाया.
तुम्हारे नौकर नहीं हैं, पेट्रोल पानी का पैसा कौन देगा दोरागा जी बोले !
पीड़िता धर्मा देवी का आरोप है कि फर्जी मुक़दमा की धमकी देकर सात हज़ार रुपए दारोगा अवधेश शर्मा ने ऐंठे.
धर्मा देवी ने बताया सात हज़ार रुपए दारोगा अवधेश शर्मा के हाथ में दिए.
मामला २० मई २०२४ को गांव के सतीश पुत्र लालचंद्र ने कांती देवी पुत्री सुखाई का मोबाईल अपना बताकर छीन लिया था.
सतीश ने अभद्र व्यवहार करते हुए कांति देवी से मोबाईल छीना था जिसपर धर्मा देवी पत्नी सुखाई ने थाना महेशगंज में तहरीर दिया था.
मामले में दारोगा जी ने कांति देवी का मोबाईल वापस कराकर सुलह समझौता करवा दिया था.
सतीश का मोबाईल कहीं खो गया था, कांति देवी का मोबाईल को अपना समझकर........!