एमएस धोनी अपनी चोट का इलाज कराने के लिए लंदन जा सकते हैं.
एमएस धोनी लंदन: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी खबर आई है. एमएस धोनी IPL से फ्री हो गए हैं। उनकी टीम सीएसके आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.
लेकिन इसी बीच धोनी की चोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2024 के इस सीजन में धोनी चोटिल रहे लेकिन फिर भी मैच खेलते रहे. धोनी मांसपेशियों में खिंचाव से पीड़ित। लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि धोनी जल्द ही अपनी चोट का इलाज कराने के लिए लंदन जा सकते हैं.
अन्य खबरें पढ़े
1-मुंबई
मतदान करने के बाद गायक कैलाश खैर ने कहा, "मैं बोलना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है...राष्ट्रहित में ऐसे दी जुटे रहिए और वोट करते रहिए..."
2-यूपी के लखीमपुर में बस में विवाद हुआ ,सत्ताधारी दल भाजपा के नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने पब्लिक को मारने की धमकी दी ,पब्लिक ने भाजपा नेता और उसके समर्थक को जमकर धुना ,खूब कंबल कुटाई की
एक पत्रकार ने इस बात की खबर मीडिया में चला दी तो भाजपाई उस पत्रकार को घर से उठाकर ले जाने ,जान से मार डालने ,परिजनों का अपहरण कर लेने जैसी धमकियां देने लगे
3-ईरानी
राष्ट्रपति की मौत का मामला- ईरान में पाँच दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा,कल दिवंगत राष्ट्रपति का अंतिम संस्कार होगा !! ईरान के VP मोहम्मद मोखबर एबल पचास दिन के लिये ईरान के राष्ट्रपति होंगे
4-सीतापुर-
गठबंधन प्रत्याशी आरके चौधरी ने लगाए आरोप ,पुलिस और सीतापुर प्रशासन पर गंभीर आरोप
मुस्लिम इलाकों में वोट डालने से रोका जा रहा, आधार कार्ड के बाद पुलिस नहीं डालने दे रही वोट
मुस्लिम इलाकों में प्रशासन करा रहा स्लो वोटिंग, मोहनलालगंज से गठबंधन प्रत्याशी हैं आरके चौधरी
5-कर्नाटक-
बैंगलोर की निचली अदालत ने HD रेवन्ना की बेल अर्ज़ी मंज़ूर की,सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में आरोपी हैं
6-महराजगंज -
शादी समारोह में जमकर मारपीट गांव में हो रही शादी में युवकों ने किया हंगामा, एक-दूसरे पर जमकर बरसायी लाठियां, 6 घायल महराजगंज के सोनौली के भगवानपुर का है मामला
7-मैनपुरी
कुरावली के नहर घिरोर रोड पुल के निकट एक अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,मृतक के शव पर काली पैंट व लाल पैंट पहने हुए होने की हुई शिनाख्त,सूचना पर मौके पर पहुंची कुरावली पुलिस जांच में जुटी...।
8-रायबरेली
भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के भाई की खुलेआम गुंडई। एक दर्जन लोगों व प्रशासन के साथ पहुंकर कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से दिए गए बस्ता को ले गए और पर्ची बांट रहे लोगों से गाली गलौज किया ! सदर तहसील क्षेत्र के बेला खरा एवं टिकरा आदि गांवों का है मामला
10–12 लोग आए और कांग्रेस का पूरा बस्ता ही उठाकर ले गए !! बूथ नंबर 312, रायबरेली विधानसभा क्षेत्र...
9 -रायबरेली में बीजेपी के कार्यकताओं की गुंडई, कांग्रेस के एजेंट की जमकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गुरुबख्शगंज के हजीरपुर की घटना...