जौनपुर लोकसभा 73 में बीती रात वोटिंग के पश्चात, स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई




जौनपुर लोकसभा 73 में बीती रात वोटिंग के पश्चात,  स्ट्रांग रूम के पास DCM मे भरी EVM पकडी गई

जौनपुर में शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब ईवीएम से भरा एक मिनी ट्रक यहां पहुंचा.

मौके पर वहां पहुंचे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थकों ने ट्रक को रोका और पूछताछ शुरू की.

सपा ने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर अवैध रूप से DCM ट्रक में लगभग 150 EVM प्रशासन की मदद से अंदर ले जाते हुए रंगे हाथो पकडी गई. 

ट्रक पर सवार ड्राइवर और अधिकारी ने बताया कि ये रिजर्व ईवीएम हैं, जो वोटिंग के दौरान खराब होने पर बदली जाती हैं और गलती से यहां आ गईं.

देखते ही देखते मौके पर सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. मौके पर डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे.

सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि ईवीएम मशीन को जिस तरह से बिना जांच पड़ताल के मिनी ट्रक के जरिए यहां लाया गया, उससे यह संदेह पैदा होता है कि वोटों की गिनती के दौरान कुछ गड़बड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है.


सपा नेताओं ने कहा कि DM जौनपुर रविन्द्र कुमार मोदक और कप्तान द्वारा सपा  प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा को सही जवाब देने के बजाय ही उल्टा धमकाया जा रहा था.


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मोदक ने बाद में कहा कि एआरओ हेड क्वाटर की रिजर्व मशीनें हैं. ट्रक मुंगरा बादशाहपुर से वेयर हाउस के लिए जा रहा था. बाहर जाम था, तो चार्ज में रहे नायाब तहसीलदार ने यहां के नायाब तहसीलदार से बात की और ट्रक यहां खड़ा करा दिया. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और समर्थकों ने इसका विरोध करते हुए सवाल किए. 


जिलाधिकारी ने बताया कि इसके पहले ही स्ट्रांग रूम सील किया जा चुका है. जिसके बाद लिस्ट के द्वारा सभी ईवीएम का मिलान करा दिया गया है. लोग संतुष्ट हैं...

Previous Post Next Post