लखनऊ::रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल महिला का पर्स से 5 लाख से ज्यादा का था पर्स में नगदी और ज़ेवर,रिक्शा चालक कमरुद्दीन ने पर्स परिवार को लौटाय
लखनऊ::रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल,रिक्शे पर भूली महिला को पर्स वापस लौटाया,ज्वैलरी और पैसों से भरा था महिला का पर्स से5 लाख से ज्यादा का था पर्स में नगदी और ज़ेवर,रिक्शा चालक कमरुद्दीन ने पर्स परिवार को लौटाया,थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बालागंज चौकी का मामला
राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज SHO के दिशा निर्देश में काम कर रही बालागंज चौकी प्रभारी सीमा यादव जी के हाथ लगी बड़ी सफलता!! ईमानदार रिक्शा वाले ने पेश की ईमानदारी की मिसाल कमरुद्दीन!! रिक्शे पर भूले सामान रिक्शा चालक स्थाई पार्षद बादशाह गाजी के संपर्क में आया रिक्शावाला!! स्थाई पार्षद बादशाह गाजी व रिक्शा चालक में मय सामान सहित बालागंज चौकी पहुंचे!! करीब 5 लाख का खोया सामान चंद घंटों के अंदर सकुशल बरामद किया!! सामान बरामद करने वाली बाला गंज चौकी प्रभारी सीमा यादव कुलदीप यादव प्रिया देवी व पवन जी रही है अहम भूमिका!! खोया हुआ सामान पाकर पीड़ित ने बालागंज पुलिस प्रशासन को मुस्कुराते हुए धन्यवाद दिया!!