एटा-अवागढ़ खंड विकास अधिकारी अवागढ़ मो0 जाकिर पर जान लेवा हमला करने वाले व्यक्ति के घर चला प्रशासन का बुल्डोजर
विगत दिवस अवागढ़ बाईपास पर अज्ञात हमलावरों द्वारा लाठी डंडों से लैस होकर खंड विकास अधिकारी की गाड़ी रोककर उनके ऊपर किया था जानलेवा हमला, मारपीट की गई,
हमले में किसी तरह बाल बाल बचे खंड विकास अधिकारी द्वारा थाना अवागढ़ में दर्ज कराई गई थी एफआईआर,
एफआईआर दर्ज होने के उपरांत थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई थी, पहचान होने के उपरांत प्रशासन, पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही,
ग्राम पंचायत अवागढ़ देहात के गांव नगला खना के रोहित पुत्र सत्येंद्र ग्राम प्रधान द्वारा कल दिनांक 20/05/2024 को बीडीओ अवागढ़ पर हमला किया गया,
बीडीओ अवागढ़ पर हुए हमले के दोषी सत्येंद्र उर्फ सुरेंद्र पुत्र पन्नालाल निवासी अवागढ़ देहात जिनके द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध मकान बनाया गया था उसे जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया,
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी जलेसर जगमोहन गुप्ता ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर जेसीबी के माध्यम से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई,