West Bengal
पश्चिम बंगाल से बीजेपी को झटका लगा. बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया गया है. ये कार्रवाई चुनाव आयोग के तरफ से की गई है.
जानकारी के अनुसार देबाशीष ने अपने नामांकन के साथ कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था, जिसकी वजह से आयोग ने उनके नामांकन को रद्द किया.
देबाशीष धर पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और बीते महीने ही उन्होंने आईपीएस पद से इस्तीफा दिया था. इससे पहले साल 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी की सरकार ने उनको निलंबित भी किया था, तब वो कूच बिहार के एसपी थे. वर्ष 2021 के दौरान वहां के सीतलकुची जिले में मतदान हो रहा था. उस वक़्त हुए हंगामे के बाद सुरक्षा बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद ममता सरकार के पुनः सत्ता में आते ही देबाशीष धर को निलंबित कर दिया गया था.
बीरभूम सीट से देबाशीष धर का मुकाबला टीएमसी की शताब्दी रॉय से था, जो यहां से सांसद भी हैं. इस सीट को टीएमसी का गढ़ माना जाता है. हालांकि इस बार टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के जेल में होने के चलते बीरभूम में टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर थी !