New Delhi...
अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बोर्ड बनेगा.
AIIMS के Director मेडिकल बोर्ड बनाएंगे जिसमें Senior
Endocrinologist/Diabatalogist होंगे शामिल.
अरविंद केजरीवाल के लिए जो मेडिकल बोर्ड बनाने का आदेश दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने दिया है उसमें यह कहा गया है कि -
1. इंसुलिन अरविंद केजरीवाल को दी जाए या नहीं इस पर फैसला मेडिकल बोर्ड करेगा.
2. अरविंद केजरीवाल की डाइट भी यही मेडिकल बोर्ड तय करेगा.
3. अरविंद केजरीवाल किस तरह का व्यायाम करेंगे यह भी मेडिकल बोर्ड तय करेगा...