लखनऊ::संविधान बदलने की सोच और नियत रखने वाली भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री & नेता दूसरों को सीख न दें, पहले अपने गिरेबान में झांके, *कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी*
भाजपा के नेता दिन रात 400 सीटें बोलकर संविधान बदलने की धमकी दे रहे हैं , और भाजपा उन मंत्रियों सांसदों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है , एक तरफ प्रधानमंत्री , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष झूठ बोल रहे हैं सांसद ,विधायक संविधान बदलने की बात खुले मंचों से कर रहे , इस देश के लिए 10 साल में कुछ कर नहीं पाए, महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और आज कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में भी सच सामने आ गया कि भाजपा और मोदी सरकार ने देश के लोगों की जान से कितना बड़ा खिलवाड़ किया, उस कंपनी से चंदा लिया जिस वैक्सीन से लोगों को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक हो रहा है, ऐसे लोग कांग्रेस को सीख देने से पहले अपने गिरेबान में झांके
*बाइट --अंशू अवस्थी* प्रवक्ता, कांग्रेस