*मैनपुरी में ग्रह मंत्री अमित शाह की हुई रैली के बाद सपा सांसद डिंपल यादव का बयान।*
*मैनपुरी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया बयान यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले और राम मंदिर बनवाने वालों के बीच में है जिसको लेकर बोली डिंपल यादव।*
मैं समझती हूं यह चुनाव जो हमारे सभी वर्ग हैं जिनको वचन दिया गया था वादे किए गए थे यह चुनाव उसे बचाने का है जहां युवा बेरोजगार है किसान आहत है जहां दिल्ली को छावनी की तरह तब्दील कर देते हैं कि किसान अपनी एमएसपी की मांग भी पूरी न कर पाए दबाव की राजनीति का जो दौर चल रहा है भाजपा सरकार में इस दौर को यह हटाने का चुनाव है। वन रैंक वन पेंशन OROP की जो बात है वह भी झूठी है इनकी एक पर्दा है अगर आप सच्चाई से जानेंगे तो जो OROP का वादा किया गया था वह भी झूठा है।
अग्नि वीर जैसी योजना लाकर के देश का सम्मान गिराने का काम किया है जो लोग जवानों का सम्मान नहीं कर सकते जो लोग फौज का सम्मान नहीं कर सकते तो वह लोग देश की बात ना करें - डिंपल यादव।
*दो फेस के चुनाव में मोदी जी द्वारा सेंचुरी लगा दी गई है और विपक्ष का खाता भी नहीं खुला है अमित शाह के इस बयान पर बोली डिंपल यादव।*
यह कहने पर ही अपने आप में झूठा साबित होती है और यह लगातार झूठ बोलने आ रहे हैं और लगातार झूठ बोलते ही रहेंगे और यह थक भी नही रहे हे झूट बोलते हुए अब जनता समझ गई है कि यह झूठ बोलने वाली सरकार को हटाना है।
*राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश और डिंपल यादव को आमंत्रण दिया था लेकिन वोट बैंक के चलते प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए अमित शाह के इस बयान पर बोली डिंपल यादव।*
मैं समझती हूं यह बात ऑलरेडी क्लियर है कोई आमंत्रण नहीं आया था ना ही डिंपल जी को आया था ना ही अखिलेश जी को आया था इस तरह की बात करके वह मुद्दो से ध्यान न भटकाएं और जब हमें राम बुलाएंगे तो हम अयोध्या जरूर जाएंगे हम वृंदावन जाएंगे हम बद्रीनाथ जाएंगे हम केदारनाथ जाएंगे हम जगन्नाथ पुरी जाएंगे हम द्वारिका जाएंगे।
*मैनपुरी में अमित शाह की हुई रैली पर बोली डिंपल यादव।*
मैं समझती हूं हमारे आदरणीय मंत्री जी को बहुत सहारों की जरूरत पड़ रही है तो अच्छी बात है हम जनता के बीच जाकर अपना चुनाव लड़ रहे हैं।