दिल्ली : चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगाई

 *दिल्ली* 



*चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगाई*


गुरुवार को ही आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन सॉन्ग "जेल का जवाब वोट से देंगे" लॉन्च किया था


आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी


आतिशी के मुताबिक चुनाव आयोग ने कहा है- " जेल का जवाब वोट से देंगे" यह सत्ताधारी पार्टी और जांच एजेंसियों को बहुत Poor Light में दिखाता है


आतिशी के मुताबिक देश में पहली बार किसी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगाई गई है

Previous Post Next Post