बाल गोपाल नि:शुल्क एकेडमी के तत्वाधान में जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर अम्बेडकर नगर में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


*बाल गोपाल नि:शुल्क एकेडमी के तत्वाधान में जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर अम्बेडकर नगर में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*




*22 रक्तवीर युवाओं ने किया ईद के शुभ अवसर पर किया स्वैच्छिक रक्तदान*

*समाजसेवी नीरज मौर्या ने अपनी बेटी नव्या के जन्मदिन पर कराया रक्तदान शिविर तथा वृक्षारोपण*


बाल गोपाल नि:शुल्क एकेडमी के तत्वाधान पर आज दिनांक 11/04/24 को बाल गोपाल नि:शुल्क एकेडमी के तत्वाधान में  जय बजरंग इंटर कॉलेज  रामनगर अम्बेडकर नगर में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बीसीटीवी वैन से किया गया जिसमें *22 रक्तवीर युवाओं* ने रक्तदान कर समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है। 

इस मौके पर शिविर संयोजक दिव्यांग समाजसेवी निलेश यादव ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को हम रोक सकते है,संस्था के संरक्षक युवा समाजसेवी नीरज मौर्या ने अपनी बेटी के जन्मदिवस पर यह रक्तदान शिविर का कार्यकर्म रखा तथा वृक्षारोपण भी कराया, जिसमे मिशन ग्रीन अर्थ संस्था के आलोक वर्मा का भी सहयोग रहा,नीरज मौर्या ने बताया कि हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए।

शिविर में कुल 31 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए कुल *22* रक्तवीरो का नाम, *अंजनी वर्मा,उमेश वर्मा,विशाल मौर्या,दीपक कुमार मौर्य,सतेंद्र कुमार,मनोज मौर्या,सदानंद गुप्ता,अंकित पाल,आदित्य मौर्य,राजन जायसवाल,अनिल यादव,अंकित यादव,सुधीर तिवारी,आलोक वर्मा,पवन कुमार यादव,सूर्यभान,संतोष कुमार,निशांत विश्वकर्मा,अंशुमान,अनूप कुमार गुप्ता,अरविंद,शिवकांत सिंह यादव* आदि रहे,

रक्तदान शिविर में रक्तकोष राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर के टीम में डॉक्टर सुमित,मंडल पीआरओ विंदेश्वरी प्रसाद,काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन राजकुमार, तरु राव,रोशनी यादव,स्नेहा पांडेय,सूरज पांडेय,अमित तिवारी,शिव बहादुर,आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post