मैनपुरी : डिंपल यादव का बयान
सब एक होकर वोट डालेंगे तो हम बदलाव ला सकते हैं जब पूरे देश की सरकार जाएगी तो उत्तर प्रदेश की सरकार भी हटाने का काम होगा
यह लोग वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं क्या भरोसा की पूरी सरकार ही बदल जाए प्रदेश की ये भी मुमकिन है।
*आचार संहिता उल्लंघन मामले में ECI द्वारा कांग्रेस और बीजेपी से मांगे गए जवाब को लेकर बोली डिंपल यादव।*
गलत शब्द का प्रयोग नहीं होना चाइए जो शब्द लोगो के बीच में ऐसे भाव पैदा करे जिससे की समाज में जो सौहार्द है ये बिगड़े में समझती हु इसकी नियमाबली चुनाव आयोग के पास है और सभी जानते हैं इसके बावजूद भी इस तरह का जो शब्दों का प्रयोग होता हैं बहुत निंदनीय है और में समझती हु की चुनाव आयोग को कुछ स्टेप्स लेने चाहिए।
*कांग्रेस की सरकार अगर केंद्र की सत्ता में आती है तो सारी संपत्ति मुस्लिमों को बांट देगी - पीएम द्वार दिए गए बयान पर बोली डिंपल यादव*
जब भी चुनाव आते है हमको इस बात को देखना पड़ेगा की तरह भावनाओं का प्रयोग करके वोट बटोरने का काम भाजपा करती है तो अब लोगो को संविधान बचाना है लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है और में सभी से कहना चाहूंगी की किसी तरह के भ्रम में न पड़ते हुए सही दिशा में आप वोट करिए क्योंकि यही मौका है हो सकता है आने वाले समय में वोट करने को ही न मिले।
*अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने को लेकर सुब्रत पाठक द्वारा दिए गए बयान की कन्नौज में भारत पाकिस्तान का मैच है जिसमे भारत जीतेगा जिस पर बोली डिंपल यादव।*
में समझती हु की इस तरह की जो भेद भाव वाली राजनीति है और इस राजनीति की वजह से ही में समझती हु की प्रदेश और देश का विकाश नही हो पाया है कही न कही ये नकारात्मक राजनीति की वजह से है हमरा युवा बेरोजगार है नौकरियां नही है आज हमारी महिलाए असुरक्षित है इसी की वजह से और में समझती हु की हमारा किसान और जवान बदहाली की स्तिथि में है।