BJP सरकार ने 50 साल की उम्र पूरी कर चुके विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जबरन रिटायर करने का आदेश जारी किया

 50 साल की उम्र पूरी कर चुके विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जबरन रिटायर करने का आदेश जारी किया गया है । यह सरकार कितना बेफिक्र है लोक सभा चुनाव के दौरान भी हेकडी दिखाने से नहीं चूक रही । शिक्षक/ कर्मचारी यदि ऐसे ही जाति और धर्म के नाम पर वोट देते रहे तो ये काम हर विभाग के साथ होना तय है । किसी ने कहा भी है कि :*





जलते घर को देखने वालों फूस का छप्पर आपका है

आपके पीछे तेज़ हवा है आगे मुकद्दर आपका है

उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था मेरा नम्बर अब आया

मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है अगला नम्बर आपका 


श्रवण कुमार कुशवाहा

    प्रदेशीय प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ - एकजुट

Previous Post Next Post