50 साल की उम्र पूरी कर चुके विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जबरन रिटायर करने का आदेश जारी किया गया है । यह सरकार कितना बेफिक्र है लोक सभा चुनाव के दौरान भी हेकडी दिखाने से नहीं चूक रही । शिक्षक/ कर्मचारी यदि ऐसे ही जाति और धर्म के नाम पर वोट देते रहे तो ये काम हर विभाग के साथ होना तय है । किसी ने कहा भी है कि :*
जलते घर को देखने वालों फूस का छप्पर आपका है
आपके पीछे तेज़ हवा है आगे मुकद्दर आपका है
उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था मेरा नम्बर अब आया
मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है अगला नम्बर आपका
श्रवण कुमार कुशवाहा
प्रदेशीय प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ - एकजुट