वाराणसी : फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़, 09 नफर फर्जी पत्रकार थाना लंका टीम द्वारा गिरफ्तार

 वाराणसी :


फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़, 09 नफर फर्जी पत्रकार थाना लंका टीम द्वारा गिरफ्तार



हाईवे पर स्टिंग आपरेशन का भय दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं पुलिस कर्मियों से करते थे वसूली,


कब्जे से रिपोर्टिंग माइक, रिपोर्टिंग स्टैण्ड, 03 अदद हैण्डहेल्ड सेट (वाकी-टाकी), कैमरा, भारी मात्रा में सिम कार्ड तथा नकली पहचान पत्र आगाज इण्डिया एवं मानवाधिकार आयोग व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ साथ घटना में प्रयुक्त वाहन इनोवा नं0 UP65EM5804 बरामद ।

Previous Post Next Post