मैनपुरी: शौचालय को बनाया अपना आशियाना प्रशासन के लोगों ने मदद के लिए बढ़ाएं हाथ

 गरीब के घर मदद के लिए पहुंची मैनपुरी पुलिस

शौचालय को बनाया अपना आशियाना प्रशासन के लोगों ने मदद के लिए बढ़ाएं  हाथ



 मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में एक गरीब परिवार को मदद के लिए पहुंची मैनपुरी पुलिस करहल क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने थाना अध्यक्ष ललित कुमार भाटी के साथ पहुंचकर गरीब परिवार की मुखिया किशनलाल को होली की खुशियां देने के लिए मिठाई और राशन पहुंचाने का काम किया है मैनपुरी पुलिस ने दरिया दिल्ली दिखाते हुए गरीब के घर होली का पर्व मनाने के लिए हर संभव प्रयास की है प्रयास को देखते हुए लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है क्षेत्राधिकार संतोष कुमार सिंह ने इस गरीब परिवार के मुखिया किशन लाल से जब बात की तो उसने बताया कि वह अपना जीवन ज्ञापन एक शौचालय के अंदर कर रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ही नहीं दिया क्या इसके बाद उसने कई बार इसमें आवेदन किया है सूची में नाम ना आने के चलते ही शौचालय को ही अपना आशियाना बना लिया करकड़ाती सर्दी में खुली आसमान के नीचे जीवन ज्ञापन करने को मजबूर हो गए किशन लाल ने की आंखों में आंसू आ गए  क्षेत्राधिकारी संतोष  कुमार  सिंह   थाना प्रभारी ललित  भाटी   व कस्वा   चौकी प्रभारी  हरेंद्र सिंह  चौहान    होली के पावन पर्व  पर लोग त्योहार  मना रहे  है । लेकिन  करहल के नानमई  गांव  मे एक गरीब शौचालय  मे निवास  कर जीवन यापन  कर रहा है । उसका मकान  के नाम पर  बिना पटा हुआ शौचालय  है जिसमे वह जरूरत की चीजे रखता है  । गरीब किशनलाल शाक्य   के लिए  शौचालय  को अपना आवास  किचन  बना रखा है । खुला आसमान  मे चारपाई  पर सर्दी के दिनो प्लास्टिक  की तिरपाल डालकर सोता है । लेकिन  किशनलाल को प्रधानमंत्री आवास  नही  मिल सका ।   वर्तमान  प्रधान राजेश  कुमार  मीडिया को जानकारी देते बताया कि आवास  अभी लिस्ट  नाम नही है नई आनलाइन  होने पर दूगा ।  विडंबना  यह है इस गरीब की पेंशन भी एक साल से बंद है ।साथ  ही राशनकार्ड   भी नही है । आखिर  गरीब  की कब होगी सुनवाई  । इसकी जानकारी आज सुबह   करहल क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह को हुई  तो तत्काल  गरीब  के राशन तेल मिठाई  लेकर  गरीब  के दरवाजे पहुंचे संतोष कुमार सिंह  क्षेत्राधिकारी करहल   व ललित  कुमार भाटी थाना  प्रभारी करहल , व कस्वा  चौकी प्रभारी हरेंद्र  सिंह  चौहान    और गरीब  को राशन साम्रगी दी ।  किशनलाल  ने राशन  व मिठाई  पाकर खुश  हुआ । वही बरिषठ  समाजसेवी   व ग्राम वासियो ने  क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार  व थाना प्रभारी ललित  भाटी व कस्वा चौकी  प्रभारी हरेंद्र  कुमार सिंह  चौहान   के सराहनीय  कार्य  की जमकर  तारीफ की है ।

Previous Post Next Post