सरकार बनी, तो अग्निवीर योजना खत्म-जयंत चौधरी
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो अग्निवीर भर्ती योजना को खत्म कर दिया जाएगा। वे रविवार को डाबका मोड़ साई धाम कॉलोनी मैदान में आयोजित युवा संसद को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में मेरठ, बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों से युवा शिरकत करने पहुंचे।