*ब्रेकिंग मैनपुरी
भाजपा सपा के लोगों को धमकाने की कोशिश कर रही है, पर हम सब एक होकर रहेंगे तो कोई कुछ नहीं कर पाएगा-- *सांसद डिंपल यादव*
भाजपा के लोग गांव गांव जाकर लोगों तक रामचरितमानस तो पहुंचा रहे है, पर सरकार न युवाओं को नौकरी दे पा रही, न किसानों की समस्याओं का समाधान कर पा रही है, भाजपा चाहती है न कोई नौकरी करे न कोई शिक्षित रहे! सब बिगड़ जाए, क्योंकि शिक्षा ही आगे बढ़ने का एक मात्र माध्यम है ।
भाजपा सरकार न शिक्षा दे पा रही है न बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और न अच्छी सड़कें, भाजपा की मंशा नहीं है कि पूरा समाज आगे बढ़े इनकी मंशा है कि कुछ लोग ही आगे बढ़े--
सरकार सिर्फ पिछड़ों की महिलाओं का आरक्षण बिल लेकर आती है पर आरक्षण देती कभी नहीं -
पूरी दुनिया में वोटिंग वैलिट पेपर से होती है पर भारत में EVM से-
टीवी के माध्यम से सिर्फ लोगों का मन बदल सकती है सरकार, पर जमीनी टीवी (जमीन से जुड़े लोगों) से नही --- *डिंपल यादव।*