मैनपुरी: स्टीमर से नदी में डूबे बच्चे की तलाश के लिए अभियान शुरू

 आगरा से एनडीआरफ की टीम पहुंची बिछवा ।स्टीमर से नदी में डूबे बच्चे की तलाश के लिए अभियान शुरू।

शनिवार की सुबह थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने भी स्टीमर में बैठकर काली नदी में बच्चे को तलाशने का कराया प्रयास।



बच्चे को तलाशने के लिए चार गांव के लोग नदी के किनारे कर रहे कंबाइनिंग। पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने देर शाम पहुंचकर पारिवारिक जनों को बनाया ढांढस।

कोरहा सर्दी के चलते सुबह अभियान नहीं पकड़ पा रहा गति। पुलिस व ग्रामीणों का हौसला बरकरार सर्दी में भी नदी के किनारे व नदी में तैर कर ग्रामीण कर रहे तलाश।

Previous Post Next Post