*सादर प्रकाशनार्थ*
*युवान फाउंडेशन ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य(पूर्व दिवस)पर किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर*
*19 रक्तवीरो ने किया रक्तदान*
आज दिनांक 11/01/2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य (पूर्व दिवस)पर किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय मेडिकल कालेज, अम्बेडकर नगर के रक्त केंद्र पर युवान फाउण्डेशन एवं युवक मंगल दल - ब्राहिमपुर कुशमा, अम्बेडकर नगर के सौजन्य से आयोजित कराया गया। शिविर का आयोजन जिला यूथ आईकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में किया गया।
शिविर में 24 युवाओं ने रक्तदाता के रूप में पंजीकरण कराया, जिसमें से योग्य पाये गये कुल 19 रक्तदानी निम्नवत है।
*प्रवीण कुमार मौर्य,पंकज कुमार वर्मा,जय प्रकाश वर्मा,जगदीश, आशीष,घनश्याम,मो0 कैफ,डॉ0 नितीश कुमार,रमेश यादव,शैलेन्द्र कुमार मौर्य,चंद्रगुप्त मौर्य,अमन वर्मा,मुकेश,सौरभ सिंह पटेल,नेहाल अशरफ,प्रवीण कुमार गुप्ता (27वीं बार),सर्वेश मौर्या,विवेक कुमार जायसवाल,निमेष जायसवाल,आदि रहे*
इस अवसर पर सिद्धांत त्रिपाठी के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन अजय सिंह,नवीन दीक्षित, आदर्श,संदीप,काउंसलर दीपक नाग,योगेश,अमित,पंकज,कमलेश,बलराम,पैरामेडिकल छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।